रायपुर. धर्मजयगढ़ में हाथी गणेश का पोस्टमार्टम वन विभाग के डॉक्टर नहीं करेंगे. बल्कि अब बंगलुरु से आए दो एक्सपर्ट करेंगे. ये दोनों वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट रायपुर से धर्मजयगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं.
गौरतलब है कि इस वक्त बंगलुरु से एक्सपर्टस् छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. इसी दौरान हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ के चर्चित हाथी गणेश की भी इसी दौरान मौत हो गई है. उसकी मौत की वजह अभी साफ नहीं है. इसकी मौत को लेकर सवाल उठने लगे थे.
धर्मजयगढ़ की डीएफओ प्रियंका पांडेय ने जो वीडियो बनाया है, उसमें वो हाथी की मौत की वजह ज़्यादा कटहल खाना बता रही हैं. जो बात किसी के गले नहीं उतर रही है.उसकी इस थ्योरी की वजह से सवाल उठने लगे हैं.
गणेश हाथी की मौत के बीच उठते सवालों को देखते हुए वनमंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर ये फैसला किया गया कि इसकी मौत की वजह तलाशने का ज़िम्मा बाहर के एक्सपर्ट को दिया जाए.
जिन दो एक्सपर्ट को गणेश के पोस्टमार्टम का जिम्मा दिया गया है.वे दोनों बंगलुरु के हैं. डॉक्टर अरुण बंगलुरु के वेटनरी रिसर्च एंड सर्विसेस वाइल्ड लाइफ एसओएस के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. जबकि दूसरे एक्सपर्ट डॉ एसएस प्रयाग बंगलुरु के हेब्बल वेटेनेरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.