काठमांडू। नेपाल के नए नक्शे को नेपाली संसद के ऊपरी सदन की मंजूरी मिलने के चंद घंटे बाद ही राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संविधान संशोधन बिल को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही नेपाल के नए नक्शे में अब कालापानी, लिपुलेख के साथ लिम्पियाधुरा भी शामिल हो जाएंगे.

इसके पहले विवादित स्थलों को नए नक्शे में स्थान देकर नेपाल की केपी ओली की वामपंथी सरकार ने सदियों पुराने रिश्ते को नया आयाम देने का काम तेज गति से शुरू कर दिया था. पहले दस दिनों के भीतर ही नेपाली संसद के निचले सदन में बहुमत से नए नक्शे के लिए संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित करने के बाद गुरुवार को ऊपरी सदन ने भी पारित कर दिया.

ऊपरी सदन से बिल पारित होते हुए औपचारिक हस्ताक्षर के लिए बिल राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के पास पहुंचा, उन्होंने ने भी वक्त जाया नहीं करते हुए तुरंत बिल पर अपनी मुहर लगा दी. इसके साथ ही भारत के साथ संबंधों की अब नई पारी की नेपाल ने शुरुआत कर दी है.