रायपुर। प्रदेश में गुरुवार को 82 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। वही सूबे में बनाए गए कोविड अस्पताल में अपना इलाज करा रहे 46 संक्रमितों के स्वस्थ होने पर उन्हें आज डिस्चार्ज भी किया गया।
जो नए 82 मरीजों की पहचान की गई है उनमें बलरामपुर जिले से 22, बलौदाबाजार से 12, जांजगी-चांपा व रायपुर से 11-11, दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4, कोरिया से 3 और कोरबा से 2 मरीज मिले हैं।
इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1946 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 735 और अब तक 1202 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 9 है।