दिल्ली। अब चीन की नापाक हरकतों के बाद सरकार उसे बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है। सरकार ने चीन को सबक सिखाने के लिए अंदरखाने बड़ी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सेना की सभी यूनिट्स को एक्टिव मोड पर रहने को कह दिया है। अब अपने कारनामों से सबको चौंका देने वाली वायु सेना को सरकार ने खास तौर पर एलर्ट रहने के आदेश दिये हैं। खास बात ये है कि अपने सफल एयरस्ट्राइक करने के लिए मशहूर एयर फोर्स स्टेशन ग्वालियर को सरकार ने एक्शन मोड में रहने के आदेश दिये हैं। ये वायुसेना की वही यूनिट है जिसने बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि देश में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक में ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन की खासी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस स्टेशन ने अपने यहां से एक दर्जन मिराज-2000 विमान पाकिस्तान की सीमा में भेजकर आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंपों को तहस नहस कर दिया था। सीमा पर चीन से टकराव के बाद सरकार ने एक बार फिर ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन को एक्शन मोड में रहने के निर्देश दिये हैंं। माना जा रहा है कि इस स्टेशन को फिर सरकार कोई बड़ा टारगेट दे सकती है।