रायपुर। राहुल गांधी के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से राजीव भवन में स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों जैसे कोरोना वारियर्स को ‘कोरोना न्याय किट’ प्रदान कर उनका सम्मान किया.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा कि युवा कांग्रेस का उद्देश्य है कि राहुल गांधी की सोच और संदेश को आगे बढ़ाते जन-जन तक पहुंचाया जाए. राहुल गांधी ने देश को सबसे पहले इस आने वाली तकलीफ को लेकर आगाह किया था, लेकिन सत्त्ता में बैठे घमंड में चूर नेताओं को उनकी बात सुनने का मन नही था. राहुल गांधी की देश की जनता के प्रति प्यार और चिंता को देखते हुए हमने आज उनका जन्मदिन सादगी से मनाने का निर्णय लिया.

युवा कांग्रेस की ओर से गरीब और निराश्रित वर्ग को सहायता स्वरूप राशन के पैकेट्स, हैंड ग्लोब्स, सैनिटाइजर के साथ मजदूरों को सेफ्टी जैकेट, गम बूट्स का वितरण किया गया. आज के आयोजन का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी जी की विचारधारा को जनता तक पहुचाना था।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से पीसीसी उपाध्यक्ष और प्रभारी युवा कांग्रेस गुरमुख सिंह होरा, मीडिया चैयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी, शकुन डहरिया, किरणमयी नायक, चंद्रशेखर शुक्ला, विकास तिवारी, अमित श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, सज्मन बाघ, सुबोध हरितवाल, अशरफ हुसैन, मिलिंद गौतम, आशुतोष मिश्रा गोलू, शशिकांत बरोरे, प्रवीण कल्ला, अनूप वर्मा, आशीष द्विवेदी, विक्रांत शिर्के, सतीश ठाकुर, अर्जुन सिंह व अन्य उपस्थित थे.