दिल्ली। यूपी पुलिस की विशेष शाखा एसटीएफ यानि स्पेशल टास्क फोर्स ने एक गोपनीय लेटर जारी कर अपने कर्मचारियों से फोन में से बावन चाइनीज ऐप हटाने को कहा है।
एसटीएफ ने इस गोपनीय लेटर में अपने सभी कर्मचारियों को तुरंत चाइनीज ऐप हटाने के निर्देश दिए है। स्पेशल टास्क फोर्स के गोपनीय पत्र के मुताबिक कर्मचारियों से मोबाइल मे ऐसे सारे 52 चाइनीज ऐप को जल्दी से जल्दी अनइंटॉल करने को कहा गया है। ये इसलिए कहा गया है क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है और ये पुलिस की गोपनीयता को भंग कर सकता है। ये एप सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं।
इन चाइनीज ऐप को लेकर आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने पुलिस कर्मियों से अपने मोबाइल से 52 चाइनीज ऐप हटाने का सख्त निर्देश दिया है। स्पेशल टास्क फोर्स के लोगों और उनके परिवार वालों को ऐप हटाने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि एसटीएफ यूपी पुलिस की विशेष शाखा है जो बड़े अपराधियों को खत्म करने और बड़े आपरेशन करने के लिए जानी जाती है।