नई दिल्ली। चीन से सीमा पर 45 सालों में पहली बार हुई हिंसक झड़प ने सरकार की आंख खोल दी है. सुरक्षा बलों की हथियार खरीदी के लिए 500 करोड़ रुपए का इमरजेंसी फंड जारी किया गया है.

समाचार एजेंसी को रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि तीनों सेनाओं को बिना समय गंवाए जरूरी हथियार खरीदी के लिए 500 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है. तीनों सेना अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

इसके पहले रुस से सुखोई और मिग29 विमान खरीदने सौदा करने की बात सामने आई थी, जिसमें रूस ने जल्द से जल्द इन विमानों की आपूर्ति की बात कही गई है. भारतीय सेना के पास पहले से ही इन विमानों के होने से प्रशिक्षण जैसी दिक्कत नहीं है.