रायपुर। झीरम घाटी नक्सल मामले में भूपेश सरकार के मंत्रियों की ओर से प्रेसवार्ता और रमन सिंह पर लगाए आरोपों पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर सीधा हमला बोला है. कौशिक ने कहा कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को चुनौती देते हुए कहा है कि सबूत है तो सामने रखिए, आरोप तो लगाते रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि एनआईए का गठन यूपीए सरकार ने किया था. मामला कोर्ट में लंबित है. जो भी डिसीजन होगा, वह कोर्ट लेगी. इसके पहले भी हाईकोर्ट में मामला पेंडिंग है. जांच लगभग पूरी हो गई है. एक कमेटी बिठाई गई थी. उसका प्रतिवेदन आना बाकी है. कांग्रेस कह रही थी कि हमारे पास साक्ष्य है, डेढ साल हो गया सरकार बने आखिर क्यों साक्ष्य जेब से बाहर निकाला गया ?
कौशिक ने कहा कि कोर्ट का फैसला सर्वोपरी है. हाईकोर्ट में मामला है.राज्य में बीजेपी और केंद्र में यूपीए की सरकार थी. मनमोहन सिंह पीएम थे. शिंदे गृहमंत्री थे. तब एनआईए को जांच का जिम्मा दिया गया था. जांच का बिंदू तय किए गए थे. केंद्र में जब बीजेपी की सरकार बनी तो तो उसके के बाद किसी तरह से बिंदू नहीं छेड़े गए. न जोड़े गए.
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए की है, जिस पर ही उन्हें भरोसा नहीं है. एनआईए के ऊपर एसआईटी तो नहीं है. एसआईटी होती थी स्वीकार किया जाता. रमन सिंह पर लगाए आरोपों पर कहा कि वकील से सलाह लेंगे, जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट जाएंगे. नोटिस देने की जरूरत होगी, तो नोटिस भी देंगे.