सत्यपाल सिंह,रायपुर। रायपुर नगर निगम प्रशासन भले ही नालों की सफाई और पानी की निकासी के बेहतर प्रबंध के दावे करता हो, लेकिन पहली बारिश ने ही इस दावों की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. मोतीबाग, बैरन बाज़ार की सड़कों में लबालब पानी भर गया है, जहां नाली का गंदा पानी भी मिक्स है. जिससे कई बीमारियां और कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है. इतना ही नहीं पैदल और बाइक सवार यात्रियों के लिए सड़क से गुज़रना मुश्किल है.
आस पास के दुकानदारों का कहना है कि जब भी बारिश होती है, यहाँ पर गंदे पानी का भराव हो जाता है. इसकी शिकायत हमने पहले भी की है, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ. पिछले बरसात में भी यही समस्या बनी रही और अब भी यही समस्या बरकरार है. सड़क के पानी की निकासी का साधन नहीं है, जो किनारे में नाला है उसका गंदे पानी पूरे सड़क में आकर भर गया है.
दुकानदारों ने आगे बताया कि स्कूल खुलने के समय भी बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चे को यहां से निकालने में बहुत समस्या होती है. पालक भी बच्चों को लेने आते हैं, उनको भी बहुत परेशानी होती है. क्योंकि सामने सड़क में पानी भरा होता है.
वहीं पैदल चल रहे लोगों ने कहा कि क्या करें अब हमारी मजबूरी है. अभी गंदे पानी को पार करके आगे जाएँगे, नहीं जाएंगे तो हमारा काम रुक जाएगा. जब हम यहाँ से निकल रहे हैं, तो गाड़ियां भी निकल रही है. जिसके छीटे हम पर पड़ रहे हैं.