रायपुर। कोरोना वायरस के इस मेडिकल बुलेटिन में देश-दुनिया में बढ़ते मामलों की जानकारी के साथ छत्तीसगढ़ में किस तेजी से फैल रहा संक्रमण इसकी रिपोर्ट भी है. पूरी ख़बर आप यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.
कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड कायम
कोरोना वायरस ने संक्रमण का रिकॉर्ड कायम कर दिया है. रविवार को दुनिया भर में पिछले 24 घंटे में 1,83,000 से लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के बाद 24 घंटे में इस बीमारी की चपेट में आने वालों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित देश ब्राजिल को माना जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन आंकडों को जारी किया है. WHO ने कहा है कि करीब दो लाख तक के इस संक्रमण में ब्राजील के सबसे ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए. वहां 24 घंटे में 54 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए. इसके बाद नंबर रहा अमेरिका का, जहां 36 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 के पार है.
13 हजार से अधिक लोगो की मौत
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सवा चार लाख को पार कर गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार को पार कर गई है. जिसमें 13 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है. इसमें से 2 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 74 हजार के पार है. बता दे की पिछले 24 घंटे के अंदर 14 हजार से ज्यादा नए मामले और 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य
भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार को पार कर गया है. अब तक 6 हजार से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से 65 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 60 हजार से अधिक एक्टिव केस है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 60 से अधिक लोगों ने दम तोड़ा हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे के अंदर 1700 से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. बता दे की पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ.
एक दिन में 121 संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, फिर अचानक कोरोना मरीजों की संख्या में वृध्दी हुई है..बीते 24 घंटे में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, तो वहीं 53 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है..इन नए मरीजों की साथ प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार को पार कर गई है. जिसमें से 1421 मरीज कोरोना के जंग में फतेह हासिल किया है, इस तरह अब प्रदेश में 823 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीज है..तो वहीं अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, इसकी पुष्टी राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड डैस्क ने की है.
प्रदेश के 21 जिले बने रेड जोन
कोरोना संक्रमण अनलॉक 1.0 में भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 28 जिलों में से 21 जिले रेड जोन में आ चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण, प्रकरणों के दोगुने होने की दर और सेंपल प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची जारी की गई. इसमें 95 ब्लॉक को रेड जोन और 33 ब्लॉक को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है.
कांग्रेस विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चपेट में मजदूर, डॉक्टरों के बाद अब जनप्रतनिधि भी चपेट में आते दिख रहे हैं. कोरोना ने अब एक विधायक को अपने चपेट में ले लिया है. मामला राजनांदगांव जिले में सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगाँव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं उनके परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. जबकि विधायक से सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है.
कांग्रेस-भाजपा विधायकों में मचा हड़कंप
कोरोना संक्रमण के बीच अब एक और बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है. ख़बर के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस विधायक आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे. इधर इस बैठक में शामिल होने वाले कांग्रेस-भाजपा विधायकों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि वे करीब आधा दर्जन विधायक दलेश्वर साहू के संपर्क में आए थे. मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा में आज प्रश्न एवं सदर्भ समिति की बैठक थी. विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू, कुलदीप जुनेजा, गुरुदयाल बंजारे और पारस राजवाड़े शामिल थे, जबकि भाजपा की ओर से अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा शामिल थे. वहीं यह भी जानकारी मिली है कि दलेश्वर साहू विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर के समीप लगे चेयर पर ही बैठे थे. फिलहाल जब से यह जानकारी बैठक में शामिल होने वाले अधिकारी और विधायकों को मिली है कि दलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी के बीच हड़कंप मचा हुआ है. सभी अब कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Hw_uZA9vHUw[/embedyt]