स्पोर्ट्स डेस्क– कप्तान को लेकर अक्सर खिलाड़ियों के बीच तुलना होती रहती है, सौरव गांगुली, एम एस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चर्चा तो होती ही है, लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी चर्चाएं होती रहती हैं, क्योंकि रोहित शर्मा को जब भी जहां भी कप्तानी करने का मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है।

रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है, आईपीएल में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को चार बार खिताबी जीत दिलाई है जबकि  एम एस धोनी की कप्तानी में आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन तो कई बार बनी है लेकिन रोहित ने जितनी बार अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया एम एस नहीं बना सके हैं।

रोहित शर्मा के कप्तानी की तरीफ अक्सर होती रहती है, और अब एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के कोच, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने जिन्हें क्रिकेट की बहुत समझ है उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है, साथ ही एम एस धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में कितना फर्क है और क्या फर्क है इसे भी बड़े ही बारीक से बताया है, और आखिर रोहित शर्मा की कौन सी बात उन्हें कप्तानी में भी अलग बनाती है।

एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान महेला जयवर्धने कहते हैं, एम एस धोनी और रोहित शर्मा के कप्तानी का अंदाज अलग अलग है, धोनी जहां तैयारी और खेल के पहले की रणनीति के मुकाले अपने सहज ज्ञान पर ज्यादा भरोसा करकते हैं तो वहीं जयवर्धने के मुताबिक रोहित शर्मा का स्टाइल बिल्कुल ही अलग है।

जयवर्धने कहते हैं कि रोहित भी एक सहज लीडर हैं लेकन वो बहुत सारी जानकारियां इकट्ठी करते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, धोनी के साथ काफी क्रिकेटर्स ने कई साल तक काम किया है और उनमें से कईयों ने बताया कि वो टीम मीटिंग में ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं और अपने सारे फैसले मैदान पर ही लेते हैं, वहीं महेला के मुताबिक रोहित शर्मा खिलाडियों के साथ बातचीत करके ज्यादा से ज्यादा जानकारियां मैच से पहले हासिल करने की कोशिश करते हैं।

महेला जयवर्धने इस वक्त मुंबई इंडियंस के कोच हैं और उन्होंने कहा कि रोहित के पास जिज्ञासु दिमाग है जो उन्हें क्रिकेट का बेहतर स्टूडेंट बनाता है वो मेरे पास आते हैं और सवाल पूंछते हैं, रोहित मैदान पर जो फैसले लेते हैं वो जानकारियों के आधार पर भी होता है, एक तरफ जहां धोनी अपने आप पर विश्वास करते हैं तो वहीं रोहित मैच से पहले तैयारियों पर भरोसा करते हैं।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से अपनी पहचान तो बना ही चुके हैं, टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हैं, और क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम  खिलाड़ियों में से एक हैं और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं, लेकिन उनके अंदर एक बेहतर कप्तानी की काबिलियत भी है इस बात से भी हर कोई वाकिफ है।