रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी का आरोप, दिग्विजय की साइकिल रैली, केंद्रीय दल का छत्तीसगढ़ दौरा जैसी प्रमुख ख़बरें हैं. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक देखिए पॉकेट बुलेटिन.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई हो. इसी मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को राहुल गांधी ने एक चार्ट साझा करते हुए लिखा कि सरकार ने कोरोना और पेट्रोल-डीजल के दाम को अनलॉक कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें “अन्लॉक” कर दी हैं. आपको बता दें कि पिछले 18 दिनों से हर रोज ये दाम बढ़ रहे हैं. हालांकि, सिर्फ आज यानी बुधवार को ऐसा हुआ कि पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े, लेकिन डीजल के दाम फिर भी बढ़ गए.
पेट्रोल दाम बढ़ोतरी पर कांग्रेस का प्रदर्शन
देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू हुआ और उसकी वजह से रोजगार का संकट जारी है. लेकिन इसी बीच पिछले करीब 18 दिनों से हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. अब कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. जैसा मोदी जी कहते हैं- आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए.
हाथियों की मौत पर केंद्रीय दल का दौरा
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में हुई हथनियों के मौत को केन्द्र सरकार ने भी गंभरता से लिया है. सरकार ने तीन सदस्यों की हाथियों की मौत की जांच करने के लिए भेजा है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के तरफ से डॉ. सेल्वन और डॉ. प्रजना पंडा वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रतापपुर के गणेशपुर पहुंचे, जहां पर 9 और 10 जून को दो हथनियों की मौत हुई थी. यहां स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत और घटना स्थल पर बारिकी से जांच किया. इसके बाद सूरजपुर जिले में भी पहुंचकर अपनी जांच पूरी की.मीडिया से बातचीत में डाॅ. प्रजना पंडा ने बताया कि राज्य सरकार की फॅारेस्ट टीम को और कर्मठता से काम करते की जरूरत है. दिल्ली से आई टीम सभी जिले में मृत हाथियों की जांच करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी.
गुजरात के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गुजरात के अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल की 25 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। अहमदाबाद के साणंद इलाके में गुजरात औद्योगिक विकास निगम की एक फैक्ट्री में यह आग लगी है। कई किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार दिख रहा था। आग इतनी भीषण है कि आसपास की फैक्ट्रियां भी खाली कराई गई हैं। फैक्ट्री में सेनेटरी नेपकिन बनाने का काम होता है.
भूपेश बघेल ने किया संयंत्र का ई-लोकार्पण
रायपुर नगर निगम की ओर से ग्राम सकरी में लगभग 127 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण किया गया है. इस संयंत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय से ई-लोकार्पण किया.प्रदेश के अपनी तरह से इस सबसे बड़े संयंत्र में रोज 500 टन कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निपटान किया जाएगा. इस पूरी परियोजना की लागत 197 करोड़ रुपए है. पीपी माडल पर कार्य करने वाले इस संयंत्र में कचरे से खाद बनेगी तथा सीमेंट कारखानों के लिए सहायक ईंधन भी मिलेगा. इस संयंत्र में 6 मेगावाट बिजली उत्पादन भी प्रस्तावित है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rqlWcU0B0rw[/embedyt]