हेमंत शर्मा, रायपुर। सूने मकान से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दस दिनों के भीतर पकड़ने में कामयाबी पाई है. शातिर आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के सिक्कों के साथ नगद रकम से खरीदी गई एलईडी टीवी और वीडियो गेम को बरामद किया गया है. जब्त सामान की कीमत लगभग 1,78,000 रुपए आंकी गई है.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमित कुमार जैन ने 16 जून को टिकरापारा थाना में लक्ष्मी नगर स्थित घर से उसकी अनुपस्थिति में चोर ने 50,000 रुपए नगदी सहित 3 सोने का सिक्का, 10 चांदी का सिक्का, 1 सोने का अंगूठी चोरी कर ली है. रिपोर्ट पर टिकरापारा थाना में धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
प्रकरण की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को देखने के साथ हाल ही में जेल से छूटे चोरी के आरोपियों की जानकारी हासिल की. टीम ने मिली सूचना पर संतोषी नगर निवासी शंकर जायसवाल को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया गया.
आरोपी के कब्जे से 03 सोने का सिक्का, 10 चांदी का सिक्का, एक सोने का अंगूठी और नगदी रकम से खरीदा खरीदे गये 01 नग एलईडी टीवी व वीडियो गेम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 1,78,000 रुपए आंकी गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.