हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में बाइकर्स गैंग के बढ़ते आतंक पर अब पुलिस सख्त हो गई है. केनाल रोड के पास सिविल लाइन और ट्रैफिक पुलिस मिलकर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
सिविल लाइन टीआई सुशांतो बनर्जी ने बताया क्षेत्र में दो मुख्य सड़के हैं, जहां पर खाड़ी सड़क पर बाइकर्स ओवर स्पीड में बाइकिंग करते है. इससे ध्यान में रखते हुए आज देर शाम से केनाल रोड पर चेकिंग शुरु की गई है.
उन्होंने बताया कि आवाजाही बढ़ गई है, इसलिए सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा है. इसी का फायदा उठाकर बाइकर्स तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं. उन पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान न केवल सिविल लाइन बल्कि शहर के हर थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.
टीआई ने बताया कि परिस्थितियां देखकर कार्रवाई की जा रही है. ओवर स्पीड वाहन चालकों को रोककर काटा जा रहा एक-एक हजार रुपए का चालान काटा जा रहा है. अब तक 15 तेज रफ्तार वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है.