देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत में पिछले चौबीस घंटे में 15,968 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस के कारण 465 लोगों की मौत हो गई है। अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े चार लाख का स्तर पार कर गया है। वहीं अब तक इस वायरस से 14,476 लोगों की जान चली गई है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके बाद राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल में स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक पहले से ही बंद कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला सरकार ने लिया है।