रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार गौपालकों से गोबर खरीदेगी. गोबर का इस्तेमाल गौठानों में वर्मी कंपोस्ट में किया जाएगा. इसके लिए मंत्रीमंडलीय उपसमिति बनाई गई है. जो ये फैसला करेगी कि गोबर को कैसे खरीदा जाएगा. कैसे उसका प्रबंधन किया जाए. इसके अलावा मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है जो इसके वित्तीय प्रबंधन पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस करके ये जानकारी दी. बघेल ने कहा कि गोबर से बने वर्मी कंपोस्ट को किसानों को भेजा जाएगा. इसके अलावा बाकी वर्मी का इस्तेमाल वन विभाग और उद्यानिकी विभाग में किया जाएगा.भूपेश बघेल ने कहा कि गोबर प्रबंधन की दिशा में प्रयास करने वाली ये देश की पहली सरकार है.  उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में गोमुत्र भी सरकार खरीदेगी.

बघेल ने कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से बेहतर परिणाम होंगे. पहले गोबर के रेट तय किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश जैविक खेती की तरफ आगे बढ़े. फसलों की गुणवत्ता में सुधार हो

बघेल ने कहा कि प्रदेश में करीब 2200 गौठान बन चुके हैं. जहां ये काम तत्काल शुरु हो सकता है.