रायपुर। तारीख 26 जून 2020, आज का पंचाग -विक्रम संवत- 2077, शक संवत- 1942, मास – आषाढ़, पक्ष – शुक्ल, तिथि – पंचमी, हेरा पंचमी, स्कन्ध कुमार षष्ठी, दिन – शुक्रवार, सूर्योदय- 5 : 27, सूर्यास्त- 6 : 44, राहुकाल – सुबह 10 : 30 से 12 : 00 तक.

आज का विशेष- भगवान कृष्ण की पूजा, गाय की सेवा करने से लाभ है.

आज का राशिफल

संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष. संपर्क करें- 9977567475

 1.. मेष राशि – समय पर कार्य न होने से तनाव , यात्रा में सावधानी रखें, प्रिय वस्तु गुम होने का भय, बच्चों की चिंता संभव.

2..वृष राशि – यात्रा में परेशानी, कार्य में बाधा ,किसी प्रतियोगिता से लाभ ,कारोबार में नए सौदे से लाभ.

3..मिथुन राशि – भूमि भवन के मामले में चिंता, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता ,मेहमान के आगमन ,खर्चे की अधिकता.

4.. कर्क राशि – यात्रा में सावधानी रखें, निजी जीवन में व्यर्थ भागदौड़ ,संतान संबंधित तनाव, कानूनी मामले में अड़चन.

5.सिह राशि – धन संबंधित नुकसान संभव, जीवनसाथी से लाभ, यात्रा संभव.

6.. कन्या राशि – अधिकारी वर्ग से लाभ, खर्च की अधिकता, विद्यार्थी जीवन के लिए सफलता, यात्रा से लाभ.

7. तुला राशि – अपने निजी जीवन में सतर्क रहें, बुजुर्गों से लाभ होगा, मेडिकल संबंधित खर्च.

8.. वृश्चिक राशि – वाहन का भय हो सकता है, समय पर कार्य ना होने से तनाव होगा, अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से लाभ.

9..धनु राशि – प्रेम प्रसंग के लिए अवसर, अधिकारी वर्ग से संतुष्ट, धार्मिक यात्रा संभव.

10.. मकर राशि – नए लोगों का आगमन, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, खर्च की अधिकता.

11..कुंभ राशि- भूमि भवन के मामले में सावधानी रखें, शत्रु सक्रिय होंगे, नुकसान होने की संभावना हो सकती है, यात्रा होगी.

12..मीन राशि – अधिकारी वर्ग से तनाव हो सकता है ,निजी जीवन में व्यर्थ भागदौड़ होंगे ,संतान संबंधित कुछ खर्च की अधिकता होगी.

आज का विशेष- भगवान कृष्ण की पूजा, गाय की सेवा करने से लाभ है.

संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475