दिल्ली। बिहार में पिछले कई घंटे में आया आंधी-तूफान और बिजली गिरने के चलते 83 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये हैं।
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य के लोगों पर आंधी और आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है। इससे राज्य में काफी नुकसान हुआ है। राज्य के गोपालगंज में सबसे ज्यादा तेरह लोगों की जबकि मधुबनी, पूर्वी चंपारण, बेतिया और पश्चिमी चंपारण में दो-दो लोगों की मौत हुई है। पूर्णिया और बांका में एक-एक की मौत हुई है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जान गंवाने वाले सभी 83 लोगों के परिवार को 4-4 लाख रुपये के मुआवजा देने का एलान किया है।
इस दुखद घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की हैं। उधर बिहार सरकार ने राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिये हैं। केंद्र सरकार ने भी हरसंभव मदद का आश्वासन राज्य सरकार को दिया है।