रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज आत्मनिर्भर भारत, रोजगार अभियान, यूपी की तारीफ़, पेट्रोल-डीजल के दाम, यूपी-बिहार में मौसमी कहर, भारत को शामिल करने का प्रस्ताव, 12 अगस्त की बुकिंग रद्द जैसी प्रमुख ख़बरें हैं…पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए बुलेटिन.
आत्मनिर्भर रोजगार अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तरप्रदेश से आत्मनिर्भर रोजगार अभियान की शुरुआत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने अभियान का आगाज किया. इस अभियान के तहत सवा करोड़ स्थानीय-प्रवासी श्रमिकों को रोजागर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयास और उपलब्धियां इसलिए विराट हैं, क्योंकि ये सिर्फ एक राज्य भर नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश दुनिया के कई देशों से बड़ा राज्य है. उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया में कोरोना का इतना बड़ा संकट है, तब उत्तर प्रदेश ने जो साहस दिखाया, जो सूझबूझ दिखाई, जो सफलता पाई, जिस तरह कोरोना से मोर्चा लिया, जिस तरह स्थितियों को संभाला, वो अभूतपूर्व है, प्रशंसनीय है.
पेट्रोल-डीजल दोनों 80 के पार
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच आज घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत देश में लगातार 20वें दिन बढ़ी है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 80 रुपये के पार पहुंच चुकी है. भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल पेट्रोल से महंगा है और दोनों के दाम 80 रुपये के पार कर गए हैं. दिल्ली में डीजल की कीमत में 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ अब नई कीमत 80.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल की कीमत में भी 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इन 20 दिनों में पेट्रोल 8.87 रुपये और डीजल 10.79 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
15 जुलाई तक CBSE और ICSE के नतीजे
सीबीएसई और आईसीएसई दोनों बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे 15 जुलाई तक जारी कर देंगे. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, अगर 12वीं क्लास के छात्र वैकल्पिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं तो प्राप्त किए गए अंक अंतिम स्कोर माने जाएंगे. सीबीएसई और आईसीएसई ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मध्य जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं.
UP-बिहार में गाज गिरने से 107 की मौत
यूपी, बिहार और असम में मॉनसूनी बारिश कहर बरपा रही है. दो दिनों में यूपी और बिहार में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने से 107 लोग मौत के मुंह में समा गए. अब मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में बिहार के 38 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इधर, असम में ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. यहां बाढ़ के कहर से 100 से ज्यादा गांवों के लोग परेशान हैं और करीब 40000 लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं.
12 अगस्त तक की सभी बुकिंग रद्द
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों को 12 अगस्त तक रद्द कर दिया है. इससे पहले इन्हें 30 जून तक रद्द किया गया था. हालांकि रेलवे की ओर से चलाई जा रही 100 जोड़ी ट्रेनें फिलहाल चलती रहेंगी.रेलवे बोर्ड ने गुरुवार 25 जून को ऐलान किया कि 1 जुलाई से सामान्य टाइम टेबल की सभी पैसेंजर, मेल/एक्सप्रेस और सबअर्बन सेवाओं को 12 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इस दौरान बुक किए गए सभी टिकट भी रद्द हो गए हैं. बोर्ड ने साथ ही कहा है कि इस दौरान बुक किए गए सभी टिकटों के बदले पूरा रिफंड यात्रियों को दिया जाएगा.
भारत को शामिल करने का प्रस्ताव
चीन की चालबाजी ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के परेशान किया हुआ है. अमेरिका भी लगातार चीन के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटा है. अब अमेरिका की ओर से तैयारी की जा रही है कि वह अगले कुछ वक्त में भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया को फाइटर जेट के लिए नई तरीके की ट्रेनिंग दे. दरअसल, अमेरिका के नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट के तहत साल 2021 तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान को फाइटेर जेट डिटेचमेंट ट्रेनिंग देने की बात कही गई है. ये ट्रेनिंग अमेरिका के पास समुद्री इलाके में गुआम में दी जाएगी, जहां पर कुछ वक्त पहले अमेरिका और सिंगापुर के बीच फाइटेर जेट ट्रेनिंग की जगह बनाने पर विचार हुआ था.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …