रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में भारत में टूटते रिकॉर्ड, 17 हजार से अधिक नए केस, 190 पुलिसकर्मी संक्रमित, एम्स में फैलता संक्रमण, महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, कोरोना के खिलाफ ट्रायल….जैसी प्रमुख ख़बरें हैं. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और नीचे लिंक क्लिक कर देखिए मेडिकल बुलेटिन.
एक दिन में 17 हजार से अधिक केस
भारत में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन अब देश में आँकड़ें टूट रहे हैं, नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. देश में अब तक का सर्वाधिक केस एक दिन में ही मिलने का मामला सामने आया है. देश में एक ही दिन में 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. वहीं 407 लोगों की मौत हुई है. कुल आँकड़ा भारत में 4 लाख 90 401 पहुँच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 15 हजार 301 पहुँच चुकी है. अच्छी बात ये है कि इनमें से 2 लाख 85 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
190 नए पुलिसकर्मी मिले संक्रमित
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का असर सर्वाधिक पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. राज्य में और 190 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 4 हजार 516 पुलिस कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 30 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. फ्रंट लाइन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने सरकार लगातार कोशिशें कर रही है, बावजूद इसके संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है.
रायपुर में अब तक 250 से अधिक मरीज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीजों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. रायपुर में शुक्रवार दोपहर तक 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिनमें से 3 मरीज एम्स के स्टाफ है और 8 अन्य है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 256 हो गई है. इस महामारी से अब तक 150 लोग ठीक हो चुके है. जबकि 106 सक्रिय मरीज है. एक्टिव मरीजों में 21 लोगों की विदेश से लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री है. बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2467 पहुंच गई है. इसमें से 1729 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में वर्तमान में 726 कोरोना के सक्रिय मरीज है. वहीं अब तक राज्य में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र सरकार की बड़ी घोषणा
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दौर में ड्यूटी करते वक्त अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारवालों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणाएं की हैं. सरकार इन परिवारों को 65 लाख रुपए की मदद देगी, वहीं वो रिटायरमेंट की अवधि तक दिए गए सरकारी आवास में रह सकेंगे. शुक्रवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की सरकार पूरी मदद करेगी.
कोरोना के खिलाफ फाइनल ट्रायल
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में है. अंतिम चरण के नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि कोरोना से बचाव में वैक्सीन कितनी मददगार है. ऑक्सोफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन के ट्रायल पर काम कर रही है. पिछले साल के अंतिम महीनों से दुनिया को एक नई महामारी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया में अबतक करीब 9 मिलियन लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसकी स्थायी दवा नहीं होने से दुनिया के सामने इलाज ढूंढने की चुनौती है. इस बीच कोरोना वायरस के जख्मों से जूझ रही दुनिया को रोशनी की किरण नजर आने लगी है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन