रायपुर- गलवान घाटी मामले पर देश में सियासी विवाद भी दिनोंदिन गर्मा रहा है. मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही कांग्रेस ने अब बीजेपी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय की चीन दौरे की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को यह कहकर ट्रोल किया गया कि सरोज पांडेय की यह हालिया चीन दौरे की तस्वीर है.
गलवान घाटी में भारत के हिस्से पर चीनी कब्जा होने के मामले पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के उठाए जा रहे सवालों के बीच बीते दिनों बीजेपी के केंद्रीय संगठन ने प्रेस कांफ्रेंस कर चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना और कांग्रेस के बीच हुए एमओयू पर घेरने की रणनीति अख्तियार की. बीजेपी ने पूछा कि आखिर यह एमओयू क्यों किया गया था? कांग्रेस पार्टी का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से क्या रिश्ता है? बीजेपी ने यह जवाबी हमला कांग्रेस के लगातार उठाए रहे सवालों के बीच किया था.
इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के चीन दौरे की एक तस्वीर पर सवाल उठा दिया. उनका यह दौरा तब का है, जब वह राज्यसभा सांसद नहीं थी, बीजेपी संगठन में काम किया करती थी. ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से हुए इस ट्वीट से पूछा गया कि-
प्रदेशवासियों!
ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चीन गयी थीं। हाल ही।
देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गयी थीं?
प्रदेशवासियों!
ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चीन गयी थीं। हाल ही।
देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गयी थीं?#BesharmJaichandParty pic.twitter.com/6rT92MD7Le
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 26, 2020
कांग्रेस को फोटो ट्वीट करने के पहले जानकारी जुटा लेनी चाहिए थी, मैं छह साल पहले चीन गई थी, लेकिन कांग्रेसी इसे हालिया तस्वीर बता रहे हैं. हमसे प्रश्न करने का नैतिक साहस कांग्रेस के पास नहीं है. बीजेपी के उठाए सवालों के बीच कांग्रेस का ऐसा बयान बताता है कि पूरे मामले को किसी दूसरे विषय की ओर मोड़ना चाहते हैं. जैसे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हैं, वैसी ही पूरी की पूरी पार्टी बन रही है. नेताओं को चिंतन करना चाहिए, मंथन करना चाहिए. इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा. यदि ऐसा नहीं करेंगे, तो कांग्रेस आज जहां खड़ी हैं, उससे भी नीचे चली जाएगी.
जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नही कर सकता। फ़िलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक़ नही बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नही बचेगा आपका।
जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नही कर सकता। फ़िलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक़ नही बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नही बचेगा आपका। https://t.co/1BVdnnaLw8
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 27, 2020
बेशर्मों की टोली, शर्म नहीं है क्या? 15 साल की सरकार के बाद 15 सीटों पर तुम शेष नहीं बल्कि अवशेष हो। बोलने और लिखने से पहले अपने शब्दों को तौल लिया करो, वरना हर बार मुँह की खाओगे। हिम्मत है तो बताओ ये फ़ोटो कब की है सरोज पांडेय जी की चीन की? वरना कायरों की तरह ख़ामोश बैठे रहो
अरे कहाँ छुप गए कायरों? @BJP4CGState
बोलो बोलो कब की फ़ोटो है ये?
तुम जितना झूठ हमारे बारे में फैलाओगे, हम उतना जोर से तुम्हारा सच जनता के बीच रखेंगे।
झूठ फैलाना बंद करो, वरना ऐसा सबक़ सिखाएँगे कि आने वाली पीढ़ियों को मुँह नहीं दिखा पाओगे।#ModiChiniBhaiBhai https://t.co/5q549EG5k6
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 27, 2020