रायपुर- गलवान घाटी मामले पर देश में सियासी विवाद भी दिनोंदिन गर्मा रहा है. मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही कांग्रेस ने अब बीजेपी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय की चीन दौरे की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को यह कहकर ट्रोल किया गया कि सरोज पांडेय की यह हालिया चीन दौरे की तस्वीर है.

गलवान घाटी में भारत के हिस्से पर चीनी कब्जा होने के मामले पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के उठाए जा रहे सवालों के बीच बीते दिनों बीजेपी के केंद्रीय संगठन ने प्रेस कांफ्रेंस कर चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना और कांग्रेस के बीच हुए एमओयू पर घेरने की रणनीति अख्तियार की. बीजेपी ने पूछा कि आखिर यह एमओयू क्यों किया गया था? कांग्रेस पार्टी का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से क्या रिश्ता है? बीजेपी ने यह जवाबी हमला कांग्रेस के लगातार उठाए रहे सवालों के बीच किया था.

इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के चीन दौरे की एक तस्वीर पर सवाल उठा दिया. उनका यह दौरा तब का है, जब वह राज्यसभा सांसद नहीं थी, बीजेपी संगठन में काम किया करती थी. ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से हुए इस ट्वीट से पूछा गया कि-

प्रदेशवासियों!

ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चीन गयी थीं। हाल ही।

देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गयी थीं?

कांग्रेस के उठाए गए सवाल पर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने तल्ख भरे अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि-
कांग्रेस को फोटो ट्वीट करने के पहले जानकारी जुटा लेनी चाहिए थी, मैं छह साल पहले चीन गई थी, लेकिन कांग्रेसी इसे हालिया तस्वीर बता रहे हैं. हमसे प्रश्न करने का नैतिक साहस कांग्रेस के पास नहीं है. बीजेपी के उठाए सवालों के बीच कांग्रेस का ऐसा बयान बताता है कि पूरे मामले को किसी दूसरे विषय की ओर मोड़ना चाहते हैं. जैसे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हैं, वैसी ही पूरी की पूरी पार्टी बन रही है. नेताओं को चिंतन करना चाहिए, मंथन करना चाहिए. इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा. यदि ऐसा नहीं करेंगे, तो कांग्रेस आज जहां खड़ी हैं, उससे भी नीचे चली जाएगी.
इधर कांग्रेस के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि-
जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नही कर सकता। फ़िलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक़ नही बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नही बचेगा आपका।

ट्विटर वाॅर यहीं नहीं थमा. बीजेपी के ट्वीट पर एक जवाबी हमला करते हुए कांग्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि-
बेशर्मों की टोली, शर्म नहीं है क्या? 15 साल की सरकार के बाद 15 सीटों पर तुम शेष नहीं बल्कि अवशेष हो। बोलने और लिखने से पहले अपने शब्दों को तौल लिया करो, वरना हर बार मुँह की खाओगे। हिम्मत है तो बताओ ये फ़ोटो कब की है सरोज पांडेय जी की चीन की? वरना कायरों की तरह ख़ामोश बैठे रहो

दरअसल सरोज पांडेय साल 2015 में 19 से 26 सितंबर तक चीन के दौरे पर थीं. उनके नेतृत्व में ही बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चीन की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों के अध्ययन के लिए गया था. दौरे से लौटने के बाद अपने एक बयान में सरोज पांडेय ने कहा था कि- इस दौरे की आधारशीला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चीन दौरे में रखी थी. हमारा दल चीन के सेंटर फॉर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत चीन पहुंचा था