हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कुशालपुर के डबरीपारा में 25 वर्षीय नवविवाहिता ने खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना तड़के सुबह 6:30 बजे के आसपास की है. आत्महत्या करने के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुरानी बस्ती थाना कंटेंनमेंट होने के कारण डीडी नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक लोहरसी पाटन निवासी राजकुमारी ध्रुव की 15 दिन पहले ही तेजराम ध्रुव नाम के व्यक्ति के साथ शादी हुई थी. मृतका का पति पेंटर है. रविवार सुबह 6:30 बजे अपने बेडरूम से लगे एक कमरे में उसने खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा ली. इस घटना से राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका अपने पति, ससुर और जेठ जेठानी के साथ रहती थी. उसकी जेठानी जब नहाकर निकली, तो कमरे से धुआं निकलने पर उसने बाकी लोगों को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर तहसीलदार की मौजूदगी में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. इस घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई है, जिस पर उसके मायके के लोग पहुंच गए है. आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की क्या वजह हो सकती है इसका खुलासा नहीं हो सका है. घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.