रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को शाम तक प्रदेश में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं। इन 84 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2694 हो गया है। 2062 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 619 हो गई है। वहीं 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
जो नए 84 मरीज मिले हैं उनमें राजनांदगांव से 25, रायगढ़ से 12, बिलासपुर से 9, कवर्धा से 8, दुर्ग से 7, गरियाबंद से 6, रायपुर से 5, बलौदाबाजार से 4, जांजगीर-चांपा से 3, कांकेर से 2, बलरामपुर-दंतेवाड़ा और नारायणपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं।