रायपुर- बहुप्रतिक्षित आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट राज्य सरकार ने जारी कर दी है. राज्य शासन ने रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, सरगुजा, बलरामपुर, सुकमा, जशपुर और कोंडागाव के एसपी बदल दिए हैं. दुर्ग एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे अजय यादव को राजधानी लाया गया है. वहीं बलौदाबाजार जिले की कमान संभाल रहे प्रशांत ठाकुर को मुख्यमंत्री के गृह जिले यानी दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है.  ईओडब्ल्यू में पदस्थ इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार भेजा गया है. सत्ता बदलने के बाद से एलेसेला ईओडब्ल्यू (एसपी) के रूप में तैनात थे. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई.

राज्य शासन ने आईपीएस औऱ राज्य पुलिस सेवा के कुल 15 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें बी एस ध्रुव को एआईजी नक्सल आपरेशन पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. सरगुजा जिले के एसपी रहे आशुतोष सिंह को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल चौंथी वाहिनी का सेनानी बनाया गया है. वहीं बलरामपुर एसपी टी  आर कोशिमा को सरगुजा की कमान सौंपी गई है. रामकृष्ण साहू बलरामपुर के एसपी बनाए गए हैं.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की नाराजगी के बाद कोंडागाव एसपी बालाजी राव सोमावार को हटा दिया गया है, उन्हें जशपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जशपुर एसपी शंकर लाल बघेल को कांकेर सेनानी सीटीडब्ल्यू काॅलेज बनाया गया है. सुकमा जिले में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे सिद्धार्थ तिवारी कोंडागाव के नए एसपी बनाए गए हैं. कोरबा में एडिशनल एसपी रहे उदय किरण को सुकमा भेजा गया है.
राजधानी रायपुर में एडिशनल एसपी की कमान संभाल रहे पंकज चंद्रा को ईओडबल्यू एसपी पदस्थ किया गया है. वहीं अभिषेक माहेश्वरी को एआईजी इंटेलिजेंस के साथ-साथ एडिशनल एसपी क्राइम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

 

देखें आदेश-