रायपुर। कल भाजपा के जन संवाद कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में अराजक शासन चल रहा है इस बयान से छत्तीसगढ़ के लोगो में रोष है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी ने इस बयान के जवाब में पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक बार गौर से अपना चेहरा शीशे में ज़रूर देखें आपको आपने चेहरे में निर्दोष किसानों के खून के दाग ज़रूर नज़र आयेंगे आपकी सरकार ने अपने हक़ की माँग कर रहे अन्नदाताओं पर जिस निर्दयता से गोली चलवाई थी.

उसी से समझ आता है की आप क्या है. आपने तो उन अन्नदाताओं को भी नहीं बख्शा जिसका उगाया अन्न आप खाते है आपने मदसौर की धरती को निर्दोष किसानो के खून से लाल कर दिया था याद तो है, न की भूल गये आपका कुशासन किसी से छुपा नहीं है आपके राज में जिस तरह व्यापम घोटाला हुआ उसे पूरे देश ने देखा है किस तरह उस केश के गवाहों की एक एक कर हत्या हुई क्या यही आपका सुशासन था किसान युवा महिला मज़दूर सभी वर्गों को आपने छला है एक बार अपना कार्यकाल उठा कर देखिये शर्म से आपकी आँखे भी झुक जायेंगी

वहाँ बैठकर सिर्फ़ कोरी बयान बाजी ना करे एक बार छत्तीसगढ़ आ कर देखे की छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के जनता के लिये क्या किया है छत्तीसगढ़ पूरे देश का वो पहला राज्य है जिसने किसानो के दर्द को समझ किसानो के धान की क़ीमत 2500 रुपया दे रहे है और दूसरी तरफ़ आप है खुद को देख ले आप उन्ही किसानों पर गोली चलवाते है और बात करते है न्याय नीति की.

जो जनहित में ऐतिहासिक फ़ैसले आपके भाजपा के मुख्यमंत्री रमन सिंह 15 साल में नही कर पाये वो हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने 18 माह में कर दिखाया और ये सिर्फ़ मै कह नहीं रहा हूँ छत्तीसगढ़ में हुए लोकसभा चुनाव, दंतेवाड़ा, चित्रकूट उप चुनाव नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत चुनाव जनपद, ज़िला पंचायत चुनाव जीता जनता ने भूपेश बघेल के द्वार जनहित में लिये गये फ़ैसलों पर अपनी मोहर लगा साबित कर दिया है की छत्तीसगढ़ मे विकाश की गंगा बह रही है.