दिल्ली। मशहूर दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अब कोरोना से लड़ाई में कूद पड़ी है। कंपनी ने इस महामारी से निजात दिलाने के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी शुरू की है।
कंपनी के मुख्य वैज्ञानिक पॉल स्टोफेल्स ने बताया कि कंपनी इस कोशिश में लगी है कि अगले साल तक हर हाल में आम इंसान को किफायती दर पर कोरोना की एक अरब डोज उपलब्ध करा सकें। कंपनी ने बताया कि अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन के मकसद से कंपनी ये काम कर रही है। उम्मीद है जल्द ही उसकी सस्ती कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
पहले कंपनी अपनी वैक्सीन का इंसानी परीक्षण सितंबर में शुरू करने वाली थी लेकिन अब वह जुलाई में ही इसे शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी इस काम में तेजी लाने के लिए एक साथ दो मोर्चे पर काम कर रही है, जिसमें मौजूदा निर्माण क्षमता का विस्तार और नई इकाई लगाना शामिल है। स्टोफेल्स ने कहा, हम जोखिम पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इस आपात महामारी को देखते हुए हम आम जनता को किफायती दर पर वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं।