शिवम मिश्रा, रायपुर। सब्जी ठेला लगाए जाने के मामूली विवाद पर आरडीए बिल्डिंग के पास हुई नाबालिग संजू गोस्वामी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो अपचारी हैं. सभी आरोपी नशे के आदी बताए गए हैं.
मामले में मृतक की बहन संध्या गोस्वामी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरडीए बिल्डिंग के पास सब्जी ठेला लगाए जाने को लेकर एक जुलाई को राजू साहू के बेटे डोमन साहू के साथ प्रार्थिया की मां मोंगरा गोस्वामी का विवाद हुआ था. रात करीबन 9.30 बजे प्रार्थिया और उसका भाई संजू गोस्वामी सब्जी ठेले पर सब्जी बेच रहे थे कि उसी समय राजू साहू के परिवार के सदस्यों के साथ 4-5 अन्य लोग डंडा, स्टीक व चाकू लेकर आए और उसके भाई संजू गोस्वामी से मारपीट की. हमले से संजू गोस्वामी को सिर ,सीने व शरीर में गंभीर चोटे आई. मौके पर से फोन करके डायल 112 को बुलाकर संजू गोस्वामी को अस्पताल लेकर गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में थाना न्यू राजेन्द्र नगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 307, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया. मामले में एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर द्वारा गठित विशेष टीम ने आरोपियों के संबंध में पूछताछ शुरू करने के साथ उनके छिपने के स्थानों पर छापामारी शुरू की. मामले में आरोपी दीपक साहू, आकाश साहू और अन्य 02 अपचारी बालक को गिरफ्तार करने के साथ एक अन्य फरार आरोपी सागर साहू की तलाश की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया, साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व हाॅकी स्टीक को जब्त किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.