हेमंत शर्मा, रायपुर। रायगढ़ में कैश लूट की घटना के बाद राजधानी के सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है. एसएसपी अजय यादव ने सभी सीएसपी और टीआई को बैंकों के कैश वैन की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. कैश वैन के रुट पर विशेष चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि आज रायगढ़ में गोली मारकर कैश वैन से बड़ी रकम की लूट की गई है.
एसएसपी अजय यादव ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, शहर के अंदर के सारे थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के बैंकों के गार्ड की चेकिंग करने कहा. इसके साथ ही बैंक में जो ट्रांजेक्शन होते है जो बैंक टू एटीएम व कैश वैन के रूट की जानकारी कम से कम थानेदारों को होना चाहिए. रूट को बदल बदलकर करते हैं या नहीं, जिस दिन ज्यादा पैसे लेकर जा रहे हैं, उस दिन थानेदार से उन लोगों को सम्पर्क में रहना चाहिए. इन सभी चीजों को लेकर निर्देश दिया गया है. बैंक की सीसीटीवी की एक्स्ट्रा मानिटरिंग करने के लिए कहा गया है. साथ ही इसके बारे में शाम को रिपोर्ट करेंगे. इसके अलावा सभी सीएसपी से भी रिपोर्ट लेंगे. आने वाले समय में सरप्राइज चेकिंग बढ़ाने के लिए तय किये है.