रायगढ़। जिले के किरोड़ीमलनगर आजाद चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसा डालने आए कैश वैन को बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने निशाना बनाया. आरोपियों द्वारा कैशवेन के ड्राइवर और गार्ड (गनमैन) को गोली मारकर मौके से करीब 13 लाख रुपए लूटकर चिराईपाली के रास्ते भूपदेवपुर की ओर भाग गए. घटना में ड्रायवर की मौत हो गई है तथा घायल गार्ड (गनमैन) को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस कन्ट्रोल रूम के पाइंट से पूरे जिले की सीमाएं सील कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए नाकेबंदी कर तलाशी अभियान जारी है. घटनास्थल निरीक्षण पर करीब 6 राउंड गोली मौके पर चलने की जानकारी मिली है, आरोपीगण CD डिलक्स बाईक में थे जो नीले रंग की ट्रैकशुट पहने हैं. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आरोपियों के भागने वाले रास्तों में लगे CCTV कैमरों का फुटेज निकलवाया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल घटनास्थल पहुंचे और अधिकारियों से पूरी जानकारी लिये. वहीं बिलासपुर रेंज आई.जी. दिपांशु काबरा भी घटना की सूचना मिलते ही सड़क मार्ग से रायगढ़ पहुंचे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार घटनास्थल का मुआयना कर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर पुलिस टीम को माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये हैं. रायगढ़ पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है. आईजीपी बिलासपुर ने किसी तरह की सूचना देने पर 20000 का इनाम घोषित किया है पुलिस की अलग-अलग आठ टीमें बनाकर जिले के अंदर व बाहर भेज कर इसमें कार्रवाई की जा रही है.