सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार से अंतरजिला परिवहन सेवाएं शुरू हुई है. लॉकडाउन के दौरान 104 दिनों तक पहिए थमे रहने के बाद आज से प्रमुख रूटों पर 10 फीसदी बसें चलाई जाएंगी.
बस ऑपरेटर के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि हमने परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री व परिवहन आयुक्त से मुलाकात की थी. हमारी मांगों को पूरा किया गया है. हालांकि, किराए में बढ़ोत्तरी की बात पर सहमति नहीं बन पाई क्योंकि इस मुद्दे पर कैबिनेट बैठक में चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि हमें 10 फीसदी गाड़ियों का संचालन करने कहा गया है, जिसके बाद हमने आज सुबह से कुछ बसों का संचालन किया है. मंगलवार सुबह से बसों का संचालन सरगुजा व बस्तर संभाग से भी चालू हो जाएगी.
अनवर अली ने बताया कि एहतियात के तौर पर गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही जिस यात्री के पास मास्क नहीं होगा, उसे परिचालक के द्वारा मास्क भी प्रदान किया जाएगा. रही बात सोशल डिस्टेंसिंग की, तो फिलहाल यात्रियों की संख्या काफी कम है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ उस पर विचार किया जाएगा.