दिल्ली। देशभर में चाइनीज एप्स के प्रति लोगों में जबरदस्त गुस्से के बाद अब स्वदेशी पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक देशी सोशल मीडिया एप लांच किया गया है।
प्रधानमंत्री के युवाओं से स्वदेशी एप बनाने की अपील करने के बाद स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Elyments लॉन्च हो गया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस ऐप को लॉन्च किया है। दरअसल, यह ऐप काफी पहले से ही Google Play Store पर उपलब्ध था लेकिन इसे अब व्यावसायिक तौर पर लॉन्च किया गया है। इस ऐप की खास बात यह है कि इसे सुपर सोशल मीडिया ऐप के तौर पर पेश किया गया है। इस ऐप के जरिए चैटिंग के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विसेज भी ली जा सकेगी।
गौरतलब है कि यह ऐप Google Play Store और Apple ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध होगा। इस ऐप को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लांच किया गया है। इसे फेसबुक के मुकाबले में स्वदेशी वर्जन माना जा रहा है। उपराष्ट्रपति ने लोगों से इस स्वदेशी एप को इस्तेमाल करने को कहा ताकि भारतीय युवाओं के तकनीक से जुड़े प्रयोग को सराहा जा सके और इस क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बन सके।