दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर में बदलाव कर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।
यूजीसी द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब यूनिवर्सिटी अपनी परीक्षाएं सितंबर अंत तक आयोजित करा सकते हैंं। इन शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन माध्यमों से भी परीक्षाएं आयोजित करने की स्वतंत्रता होगी। दरअसल, कोरोना संकट के चलते देश की कई यूनिवर्सिटी में परीक्षा कार्यक्रम को लेकर संशय बना हुआ है। जिसको लेकर यूजीसी को नई गाइडलाइंस बनानी पड़ी।
गौरतलब है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने केंद्रीय शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थाओं को परीक्षाएं कराने की इजाजत दे दी है। गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा कि विश्वविद्यालयों को यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक सालाना और सेमेस्टर की परीक्षाएं कराना अनिवार्य है इसलिए इन्हें परीक्षाएं कराने की इजाजत दी जाती है। इसके बाद यूजीसी ने नई गाइडलाइंस जारी कर यूनिवर्सिटी को एग्जाम कराने की हरी झंडी दे दी।