हेमंत शर्मा रायपुर। बीती रात विवाद के बाद एक युवकक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए सभी 7 आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।

मामला मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड इलाके का है। मंगलवार की रात मोहल्ले में खड़े पीड़ित सहित अन्य युवकों का पंकज तिवारी नाम के एक युवक से किसी बात पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी पंकज तिवारी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ वहां पर वापस लौटा और रवि तांडी नाम के एक युवक को घर से बुलाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। रवि तांडी के साथ मारपीट होते देखकर पीड़ित विनेश शेन्द्रे मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगा। पीड़ित को बीच बचाव करता देख सभी आरोपी उस पर टूट पड़े और चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया। घटना में घायल विनेश शेन्द्रे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए एक अपचारी बालक समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. सलमान गिड्डी पिता मोह0 हुसैन उम्र 26 साल निवासी तरूण नगर लोधीपारा शंकर नगर सिविल लाईन रायपुर।
02. साहिल शेख पिता गफ्फार शेख उम्र 20 साल निवासी नवभारत प्रेस के पीछे मौदहापारा रायपुर।
03. भीष्म नारायण शर्मा पिता कौशल कुमार शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम तूता थाना अभनपुर रायपुर।
04. नितई मण्डल पिता नरेन्द्र मण्डल उम्र 24 साल निवासी माना कैम्प रायपुर।
05. सैय्यद नासिर पिता सैय्यद शफीक अली उम्र 26 साल निवासी खम्हारडीह रायपुर।
06. संतोष ध्रुव उर्फ गौरव पिता दशरथ ध्रुव उम्र 27 साल निवासी लोधीपारा मोवा पंडरी रायपुर।
07. एक अपचारी बालक ।