कानपुर। 8 पुलिसकर्मियों की हत्या और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे मामले को लेकर ताजा अपडेट ये है कि अब इस मामले में चौबेपुर थाना के प्रभारी रहे विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बीट प्रभारी केके शर्मा को भी अरेस्ट किया गया है. दोनों के ऊपर विकास दुबे की मदद करने और मुखबिरी करने का आरोप है.
यूपी पुलिस की मुताबिक दोनों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि विनय तिवारी वारदात में विकास दुबे के सहयोगी के तौर एक तरह सा शामिल रहा है. क्योंकि उसने ही गाँव में पुलिस टीम पहुँचने की जानकारी लीक की थी.
आज विनय तिवारी के अलावा तत्कालीन बीट प्रभारी केके शर्मा से भी पूछताछ की गई है. पूछताछ के बाद उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. केके शर्मा पर भी मुखबिरी का आरोप है. बता दें कि पुलिस की टीम विकास दुबे के सभी मददगारों के कॉल डिटेल खंगाल रही है. इस मामले में पूरे चौबेपुर थाने को लाइन हाजिर किया जा चुका है.
आपको बता दें कि विकास दुबे फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. करीब 40 टीमें लगातार विकास को तलाश रही है. फरीदाबाद में कल और आज दोनों ही दिन ताबातोड़ छापे मारे गए, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली ही हैं. हालांकि अब यूपी पुलिस ने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है.
गौरतलब है कि विकास दुबे एक खुख्यात गैंगस्टर है. उसके ऊपर 60 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज है. बीते दिनों उसे गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ताबातोड़ हमला बोल दिया था. अंधाधुन फायरिंग कर विकास दुबे ने 8 पुलिसवालों की जान ले ली थी. इस घटना के बाद विकास दुबे फरार चल रहा है. वहीं यूपी पुलिस विकास दुबे के साम्राज्य को खत्म करने में जुट गई है. लिहाजा विकास दुबे के गाँव स्थित घर को ढहाने के बाद उसके अवैध संपत्तियों को जब्त कर रही है. साथ ही विकास के कई साथी गिरफ्तार भी किए गए हैं. वहीं एकाउंटर विकास का एक साथी भी मारा गया है.