दिल्ली। देश में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं। इस बारे में अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था ने चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है।

अमेरिका के मशहूर मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने एक रिसर्च के बाद दावा किया कि कोरोना की हालत भारत में और भी भयावह होने वाली है। ये रिपोर्ट भारत के लिए खतरे की घंटी है। एमआईटी के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में कहा है कि अगर समय रहते कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं बनी तो भारत में 2021 की शुरुआत से रोजाना लगभग तीन लाख नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आएंगे। अगर ऐसा हुआ तो लगभग पूरा देश कोरोना की चपेट में आ जाएगा।

एमआईटी के शोधकर्ताओं ने 84 देशों के आंकड़ों को इकट्ठा कर कोरोना महामारी मॉडल डेवलप किया है। खास बात ये है कि इन 84 देशों में दुनिया की लगभग पांच अरब आबादी रहती है। शोधपत्र में एमआईटी के प्रोफेसर हाजिर रहमानदाद और जॉन स्टरमैन, पीएचडी छात्र से यांग लिम ने संक्रमण से प्रभावित शीर्ष 10 देशों के दैनिक संक्रमण दर के आधार पर अनुमान लगाया है कि भारत में वर्ष 2021 की सर्दियों के अंत तक रोजाना लगभग तीन लाख नये मामले आ सकते हैं। ये सरकार के साथ साथ प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।