दिल्ली। आज काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इसका बेसब्री से इंतजार देश के लाखों बच्चों को है।
ये रिजल्ट आज दोपहर तीन बजे जारी किया जाएगा। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ICSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणामों की घोषणा के बारे में जानकरी दी है। छात्र रिजल्ट देखने के लिए cisce.org और results.cisce.orgवेबसाइट पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
गौरतलब है कि जून में आईसीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जुलाई मध्य तक घोषित किए जाएंगे। मालूम हो कि छात्रों को उनकी पिछली परीक्षा और इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। आईसीएससी बोर्ड एग्जाम में अपने स्टूडेंट के तीन बेस्ट पेपर्स का एवरेज निकालेगा, जिसके आधार पर छात्रों को अंक दिए जाएंगे। देश में कई लाख छात्र इस बोर्ड से परीक्षा देते हैं। आज दोपहर को इन बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा।