रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष तमाम गतिविधियों के साथ शैक्षेणिक गतिविधियाँ भी बुरी तरह से प्रभावित है. मार्च के बाद स्कूल-कॉलेज की परीक्षाएं नहीं हो पाई, कक्षाएं नहीं लग पाई. शैक्षेणिक सत्र 2019-20 के छात्रों को जनरल प्रमोशन भी मिला. लेकिन शैक्षेणिक सत्र 2020-21 में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं, कक्षाएं लगेंगी या नहीं इसे लेकर अभी संशय बना ही हुआ है ?

इस दुविधापूर्ण स्थिति में एनएसयूआई ने एक मुहिम चला रहा है. ये मुहिम है- बिना परीक्षा पास करो, स्कूल-कॉलेज फीस माफ करो. एनएसयूआई के इस अभियान का समर्थन अब कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भी किया है.

पीएल पुनिया ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जब स्कूल-कॉलेज बंद है, कक्षाएं बंद है, पढ़ाई व्यवस्थित रूप में हो नहीं पा रही है, तो ऐसी स्थिति में यह निर्णय लिया जाना चाहिए कि आंतरिक मूल्यांकन और पूर्व के परिणामों के आधार विद्यार्थियों को पास किया जाए. साथ ही स्कूल-कॉलेजों के जो फीस है वह भी माफ की जाए. वहीं रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने पुनिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस अभियान का समर्थन किया है.

सुनिए पीएल पुनिया ने क्या कुछ कहा है-