सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज फिर 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 15 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं. सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीज मोवा, टाटीबंध, तेलीबांधा, खम्हारडीह, संतोषी नगर, न्यू राजेंद्र नगर, पुलिस लाइन, पुराना पीएचक्यू, भाठागांव, गुढ़ियारी, मठपुरैना, मठपारा, शिवानंद नगर, लाभांडी व संयुक्त राजधानी के अलग-अलग इलाके से सामने आए हैं.

संक्रमित मरीजों में ज्यादातर युवा व बच्चे भी शामिल हैं. गृहिणी भी कोरोना के शिकार हुए हैं. लेकिन राहत की बात है कि लोग जल्द ही स्वस्थ हो कर घर लौट रहे हैं.

बता दें कि रायपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 697 पहुंच गई है. जिनमें 314 लोग स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं. जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 283 है. वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.