सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. शुक्रवार को 140 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई. दो  कोरोना मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिला राजनांदगांव में कर्नाटक से आए कोरोना संक्रमित एक मरीज की हृदयघात मौत हो गई, वहीं जिला रायगढ़ से कोरोना संक्रमित 28 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई.

जिला रायपुर से 34, नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 10-10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग, बालोद, जांजगीर-चांपा से 3-8, बलरामपुर, कोण्डागांव व अन्य राज्य से 2-2, कोरबा, बेमेतरा, महासमुंद से 1-1 नए मरीज मिले हैं. वहीं राहत की बात 125 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 200008 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3808 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कल 3028 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 781 मरीज एक्टिव हैं.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है