जयपुर। राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश होने का खुलासा हुआ है. यह खुलासा राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जाँच में हुआ. एसओजी ने मामले में एक नंबर को सर्विलांस पर डाल रखा था. इस नंबर पर हुई बातचीत में यह तथ्य सामने आए हैं कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने की कोशिश हुई है. वहीं एसओजी ने बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार भी किया. इधर इस पूरे मामले के खुलासे के बाद से सियासी हड़कंप मच गया है. आज इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता की.
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, जनता की सरकार है. और हमें यह पूरा विश्वास है कि जनता की इस सरकार को कोई भी ताकत नहीं गिरा सकती है. हम 5 वर्षों तक सरकार चलाएंगे. हम आने वाले चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में फिर से जीत कर आएंगे. करोना संकट के बीच भी हम बेहतर शासन का निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन जो सरकार गिराने की साशिज कर रहे वे लोग जाँच पर दोषी पाए गए तो बख्शे नहीं जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में जो खेल भाजपा की ओर से खेला गया वह खेल अगर राजस्थान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं तो वे इसमें पूरी तरह से विफल रहेंगे. इन लोगों ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन हमने उनके प्रयासों को विफल कर दिया था. सरकार गिराने की साजिश की जाँच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से की जा रही है. जाँच में सारे तथ्य सामने आएंगे.
गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं वहीं खरीद-फरोख्त की राजनीति में जुटे रहते हैं. भारत के ऐसे कई राज्य जहाँ विधायकों को तोड़कर, जोड़कर सरकार बनाई गई है. फिर चाहे उत्तराखंड ले लीजिए, कर्नाटक ले लीजिए, मध्यप्रदेश ले लीजिए, महाराष्ट्र में यही कोशिश हुई लेकिन विफल रहे अब राजस्थान में यही कोशिश की गई या की जा रही तो यहाँ भी ऐसे लोग विफल रहेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों इस देश में लोकतंत्र को बचाए रखा है, लेकिन कुछ आज लोकतंत्र की हत्या कर राज करने पर उतारू हैं. मुल्कवासियों को डरा कर सत्ता चलाना चाह रहे हैं. जनता ऐसे लोगों को सबक सीखाना जानती है. मोदी और शाह का घमंड चकनाचूर हो जाएगा. राजस्थान में कानून का राज है. जाँच में कौन-कौन नेता शामिल हैं सबका खुलासा होगा.
बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार
वहीं इस मामले में राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ब्यावर के दो भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है. इन नेताओं के नाम हैं भरत मालानी और अशोक सिंह. इन्हें ब्यावर उदयपुर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान SOG के मुताबिक मालानी की कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला है कि विधायकों को खरीदने की कोशिश जा रही है.
देखिए प्रेसवार्ता-
https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan/videos/vb.184278081698180/281452596609778/?type=2&theater