संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के एक गांव में चुनावी रंजिश के चलते तीन दबंगों ने घर से निकालकर पांच लोगों की लाठी और डंडे से बेदम पिटाई कर दी. इस घटना में एक ग्रामीण के सिर में गंभीर चोटें आई है. इसके साथ घर के चार अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की है. पूरी घटना खुड़िया चौकी के चचेड़ी गांव की है.
पुलिस ने बताया कि चचेरी के वन समिति अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ध्रुव, धनसिंह ध्रुव और भानसिंह ध्रुव ने सरपंच चुनाव के रंजिश के चलते पांच लोगों पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें गोरेलाल गिरी के सिर में गंभीर चोटें आई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना में घर के अजय मिरी, कमला के अलावा दो अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं.
इस मामले में पीड़ित का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही तीन लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया है. जिसकी लिखित शिकायत खुड़िया चौकी में करते हुए दोषियों पर जल्द की कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मामले में खुड़िया चौकी प्रभारी चिंतामणी मालाकार ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही करने की बात कही है.