रायपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण अब आफ्रीकी देशों की ओर से तेजी बढ़ रहा है. दक्षिण आफ्रीका आज विश्व के सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है. ईरान को पीछे छोड़ते हुए आफ्रीका 2 लाख 64 हजार से अधिक संक्रमितों के साथ टॉप-10 में शामिल हुआ है.

दुनिया भर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 39 हजार पहुँच चुकी है. वहीं मृतकों की संख्या 5 लाख 67 हजार के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में विश्व में 2 लाख 14 हजार नए मरीज मिले हैं. हालांकि ये आँकड़ा एक दिन पहले की तुलना में कम है. क्योंकि एक दिन पहले 2 लाख 27 हजार नए मामले सामने आए थे.

कोरोना संक्रमित मरीज जहाँ बड़ी संख्या मिल रहे हैं, वहाँ अच्छी बात ये भी है कि ठीक होने वाले मरीजों का आँकड़ा भी बढ़ा है. दुनिया भर में 74 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 48 लाख के करीब मरीजों का ही इलाज चल रहा है.

जानिए दुनिया में कहाँ कितने मरीज हैं और कितनी मौतें हुई हैं

विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में संक्रमण का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. यहाँ अब तक 33 लाख से अधिक लोग संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 1 लाख 37 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में प्रतिदिन अब 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में 18 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हैं. ब्राजील के बाद भारत और रूस में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. भारत तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. भारत में आँकड़ा साढ़े 8 लाख के पार पहुँच गया है.

  • अमेरिका:   केस- 3,355,646; मौतें- 137,403

  • ब्राजील:      केस- 1,840,812; मौतें- 71,492

  • भारत:        केस- 850,358; मौतें- 22,687

  • रूस:          केस- 720,547; मौतें- 11,205

  • पेरू:           केस- 322,710; मौतें- 11,682

  • चिली:         केस- 312,029; मौतें- 6,881

  • स्पेन:          केस- 300,988; मौतें- 28,403

  • मैक्सिको:   केस- 295,268; मौतें- 34,730

  • यूके:           केस- 288,953; मौतें- 44,798

  • साउथ अफ्रीकाः केस- 264,184; मौतें- 3,971