मुंबई। कोरोना वायरस ने अब राजभवन में दस्तक दे दी है. राजभवन के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कर्मचारियों में संक्रमण फैलने के बाद राज्यपाल भगत सिंग कोश्यारी आइसोलेशन में चले गए हैं. वहीं इस ख़बर के सामने आने के बाद राजभवन में कार्यरत् अधिकारी-कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है. हालांकि बहुत से अधिकारी और कर्मचारी भी होम क्वारेंटाइन कर दिए गए हैं. वहीं राजभवन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही राज्यपाल के सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.
राजभवन के 100 लोगों का हुआ था टेस्ट
गौरतलब है कि राजभवन के 100 लोगों का टेस्ट किया गया था. इनमें 16 कर्मचारियों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. राजभवन में संक्रमण का सबसे मामला एक जूनियर इंजीनियर के पॉजिटिव मिलने के बाद से आया था. जिसके बाद सभी लोगों का टेस्ट कराया गया था. वहीं पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार कुछ मंत्री और मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित मिल चुके हैं.