शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के एसएसपी अजय यादव के निर्देश के बाद पुलिस ने गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. रायपुर जिले के सभी थानों में इन्हें बुलाकर उनका पूरा रिकार्ड अपडेट किया जा रहा है. पुलिस पहली बार गुंडे बदमाशों के आधार नंबर, पेन कार्ड और बैंक डिटेल ले रही है. इसके साथ ही अपराध से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. यही कारण है कि सभी थानों में गुंडे और बदमाशों को रविवार को हाजरी लगानी पड़ी.
एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि एसएसपी ने कल रायपुर जिले के सभी थानों में गुंडे, निगरानी बदमाशों को उपस्थित कराने की निर्देश दिए थे. जिसके परिपालन में सभी गुंडों और बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उन्हें उपस्थित कराया गया. इसके साथ ही सभी का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सभी बदमाशों का फिंगर प्रिंट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर, उनके साथियों का मोबाइल नंबर, घर वालों की जानकारी, वर्तमान पता, वर्तमान में किसके साथ रह रहा है. इस तरह की सभी जानकारी जुटाई जा रही है. जिससे अपराधों को नियंत्रण करने हमारे काम आ सकती है. साथ ही सभी को नशा और अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. इन सबका पूरी डिटेल लेने का मकसद यही है कि जब कभी कुछ अपराध घटित होता है, तो कम्प्यूटर में एक क्लिक से बदमाशों की पूरी कुंडली खुल जाएगी.