चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। छावनी पुलिस ने देह व्यापार के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए लॉज का मैनेजर, दलाल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार पावर हाउस के महात्मा गांधी मार्केट में स्थित सुविधा लॉज में मुखबीर से देह व्यापार की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर प्वाइंटर को भेजा, प्वाइंटर के इशारे पर पुलिस की टीम ने प्रशिक्षु डीएसपी डॉ चित्रा वर्मा के नेतृत्व में सुविधा लॉज में दबिश दी। जहां कमरे की तलाशी लेने पर तीन महिलाएं, एक दलाल, एक ग्राहक को गिरफ्तार किया।
मौके से पुलिस को देह व्यापार से संबंधित चीजें, चिन्हांकित नोट, देह व्यापार से अर्जित रकम बरामद की। उधर लॉज के मैनेजर से पूछताछ में उसने लॉज में चल रहे देह व्यापार की बात को स्वीकार किया, उसके काउंटर से भी पुलिस ने देह व्यापार से चीजें बरामद की है।