रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज राजनीतिक दलों की बैठक लेकर चुनाव पूर्व, आय़ोग की प्रक्रियाओं की जानकारी साझा की, साथ ही अहम सुझाव भी लिये गए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 23 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिस पर दावा-आपत्ति 23 अक्टूबर से 22 नवंबर तक की जा सकेगी. इन दावा आपत्तियों का निराकरण 12 दिसंबर तक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 712 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, वहीं 232 मतदान केन्द्रों को विलोपित भी कर दिया गया है. जिसके बाद प्रदेश में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 23411 हो जाएगी. डाटाबेस में अपडेशन, फोटो मार्जिग, कंट्रोल टेबल का अपडेशन और पूरक सूची की तैयारी पर प्रकाशन का काम 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को किया जाएगा.

सुब्रत साहू ने बताया कि इस बार थर्ड जेंडर की स्पेशिफिक संख्या अलग से आईडेंटिफाई की गई है. इससे पहले उनका नाम अन्य में शामिल किया जाता रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत थर्ड जेंटर को अलग से आईडेंटिफाई किया गया है. प्रदेश में 90 लाख 28 हजार 892 पुरूष, 88 लाख 95 हजार 390 महिला और 724 थर्ड जेंटर के मतदाता हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 79 लाख 25 हजार 06 है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के मापदंडों के अनुसार इस साल मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक एवं शहरी क्षेत्रों में 1400 से अधिक मतदाता हैं, वहां पर आप्टिमाइजेशन के जरिए या दो भागों में विभाजित कर जिलों से प्राप्त प्रस्तावों के मुताबिक नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही दूरी के कारण भी नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भवन जर्जर होने या अधिक उपयुक्त भवन उपलब्ध नहीं होने के आधार पर भवन परिवर्तन भी किए जा सकते हैं.