स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी को आज भी क्रिकेट का मास्टर माइंड माना जाता है, क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो एम एस धोनी सब में सुपरहिट रहे, और उनकी कप्तानी में टीम ने कई यादगार जीत दर्ज कीं, कई इतिहास रचे, और बतौर विकेटकीपर, बल्लेबाज टीम में एम एस धोनी ने विकेटकीपर के लिए नया दायरा सेट कर दिया।
आज भी एम एस धोनी की जगह को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी ढूंढा जा रहा है लेकिन वो अबतक नहीं मिला है।
एम एस धोनी को क्रिकेट का मास्टर माइंड माना जाता है युवा खिलाड़ी कुलदीप यादव अक्सर कहते रहते हैं कि विकेट के पीछे खड़े होकर भी एम एस धोनी उनकी गेंदबाजी में उन्हें किस तरह से मदद करते थे, उनकी रणनीति की वजह से उनकी सलाह कि वजह से उन्हें किस तरह से विकेट मिलते थे।
और अब गौतम गंभीर ने एम एस धोनी के साथ कमरा शेयर करने के एक वाकया को याद किया है, गौतम गंभीर ने ये बात एक स्पोर्ट्स चैनल के एक कार्यक्रम में शेयर किया है।
गौतम गंभीर कहते हैं, एक सीरीज के दौरान एम एस धोनी के साथ कमरा शेयर किया था, हम एक महीने से अधिक समय तक रूममेट थे, इस दौरान हम अधिकतर उनके बालों को लेकर ही बात करते थे, क्योंकि तब धोनी के बाल बड़े बड़े हुआ करते थे।
गंभीर कहते हैं कि हम धोनी के बालों को लेकर बातें करते थे कि वो कैसे अपने बालों को मेंटेन रख पाते हैं, गंभीर ने कहा कि मुझे याद है कि हम एक बार फर्श पर सो रहे थे, क्योंकि पहले हफ्ते में हमारे पास एक बहुत छोटा सा कमरा था, और फिर हमने चर्चा की थी कि इसे कैसे बड़ा बनाया जाए, गंभीर आगे कहते हैं कि कमरा छोटा होने की वजह से हमने कमरे से बेड बाहर निकाल दिए थे, और दोनों जमीन पर सो गए थे, हमने गद्दे जमीन पर बिछाए थे वो शानदार लम्हा था बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि आप एक व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जानते हैं जब आप उनके साथ एक कमरा साझा करते हैं।
उस समय हम दोनों ही युवा खिलाड़ी थे, एम एस धोनी ने हाल ही में हमारे साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था, हम एक साथ कीनिया दौरे पर गए थे, हम जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे पर इंडिया ए के लिए एक साथ गए थे और साथ में काफी वक्त बिताया था। लेकिन जब आप किसी के साथ एक महीना कमरा शेयर करते हैं तो उस शख्स के बारे में ज्यान जान पाते हैं।
गंभीर ने एम एस धोनी के बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सफलता को लेकर भी कहा कि जहीर खान जैसा गेंदबाज उनकी टीम में होना उनके सफल कप्तान होने की बड़ी वजह रही। वो खुशकिस्मत थे कि उनके दौर में उनकी टीम में जहीर खान जैसा गेंदबाज था, और इसके लिए सौरव गांगुली को भी श्रेय जाता है, मेरे हिसाब से जहीर खान भारत के सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड लेवल तेज गेंदबाज हैं। एम एस धोनी बहुत लकी रहे की उन्हें क्रिकेट के हर फॉर्मेट के लिए एक बेस्ट टीम मिली।