शिवम मिश्रा, रायपुर। शंकर नगर स्थित द बैक बेंचर्स कैफे में की गई छापा मार कार्रवाई को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में अब सिविल लाइन थाने में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हो गया है. कैफे संचालक मोबिन खान ने थाने में शिकायत की है कि विभाष मजूमदार और फैज़ी खान नामक दो लोगों ने 2 लाख रुपये की मांग की थी. मांग पूरा नहीं करने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई कराने की धमकी दी थी.
सीएसपी नसर सिद्दीकी ने कहा कि कैफे संचालक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने विभाष और फैज़ी के खिलाफ धारा- 384, 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कैफे संचालक पर भी कोटपा की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के संबंध महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से है या नहीं इसकी जाँच की जा रही है.
आपको बता दे कि रविवार की रात महिला एवं बाल विकास विभाग की टास्क फोर्स टीम ने द बैक बेंचर्स कैफे में दबिश दी थी. इस दौरान टीम ने नाबालिगों को हुक्का परोसते हुए पाया था. साथ ही नशीले पदार्थ भी मिले थे. वहीं कई आपत्तिजनक चीजे भी बरामद की गई थी.