नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच CBSE 12वीं के स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आप इसे http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है.

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं. इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा. इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है.

कोरोना संकट की वजह से परीक्षा आयोजित करने में आई दिक्कत की वजह से इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. त्रिवेंद्रम जोन का परिणाम सर्वश्रेष्ठ बताया गया है. बता दें कि इस बार CBSE 12वीं के लिए 12 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. जिनका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही वेबसाइट ट्रैफिक झेल नहीं पाई,साइट क्रैश हो गयी थी. जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा.