दिल्ली। सत्ता पाते ही माननीय किस कदर गुंडई पर उतर आते हैं। इसके कई उदाहरण देखने को मिल चुके हैं। अब तमिलनाडु में एक विधायक जी ने कांड कर दिया।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई मेंं एक रियल एस्टेट कारोबारी और द्रमुक विधायक ए. इधायावर्मन को जमीन पर कब्जा करने की इतनी जल्दी थी कि विधायक ने कथित तौर पर विरोधी गुट पर गोली चला दी। पुलिस ने विधायक, प्रॉपर्टी कारोबारी जी. कुमार एवं तीन अन्य को गिरफ्तार करते हुए हथियार जब्त कर लिए हैं। विधायक जी की इस करतूत पर बवाल शुरू हो गया है। राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने इसे विपक्षी द्रमुक पार्टी की ‘बंदूक संस्कृति’ करार देते हुए उसे आड़े हाथों लिया है।
पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें एक मुकदमा विधायक के पिता आर. लक्ष्मीपति की शिकायत पर कुमार के खिलाफ, दूसरा कुमार की शिकायत पर विधायक एवं 12 अन्य तथा तीसरा विधायक की तरफ से की गई फायरिंग में घायल जी. श्रीनिवासन ने दर्ज कराया है। ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब चेन्नई के निकट तिरुपोरुर के सेनगाडु गांव में अपनी जमीन तक जाने का रास्ता तैयार करने के लिए कुमार ने एक सार्वजनिक जमीन को समतल करने की कोशिश कर रहे थे। विधायक इस जमीन को अपनी बताने लगे और बहस होने पर सत्ता के नशे में चूर विधायक ने गोली चला दी।